top of page
परिभाषा
परियोजना

किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जो विस्तृत कार्य-योजना बनायी और कार्यान्वित की जाती है, उसे परियोजना (project/assignment) कहते हैं। यह नियमित एवं व्यवस्थित रूप से स्थिर किया गया विचार एवं स्वरूप की लिखित प्रस्तुत ही परियोजना करते हैं।

 

अतः कह सकते हैं --

  1. परियोजना-कार्य मूल्यांकन की एक प्रक्रिया है।

  2. यह परीक्षा का विकल्प नहीं बल्कि पूरक है।

  3. परियोजना-कार्य का मुख्य उद्देश्य केवल परिणाम का मूल्यांकन करना नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण प्रक्रिया का मूल्यांकन भी है।

परियोजना-कार्य के क्रियान्वयन के मुख्य उद्‌देश्य
  1. नयी सोच का स्वागत, विद्‌यार्थी-अधिगम केन्द्रित।

  2. लिखित परीक्षा के द्वारा विद्यार्थियों की जिन योग्यताओं का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता, वह परियोजना कार्य द्वारा संभव है। जैसे-स्वभाव, रुचि, आदर्श, सोचने का ढंग,सामाजिकता आदि।

  3. परियोजना-कार्य द्वारा छात्रों के मूल्यांकन का अवसर देकर शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यताओं को सशक्त करना।

परियोजना-कार्य निर्धारित करने के सामान्य निर्देश
  1. ऐसे परियोजना-कार्य चुने जिनके विविध उद्‌देश्य हों। जैसे – परीक्षा का सारांश, चप्पल का उद्‌देश्य, सच्चे वीरों के गुण आदि।

  2. परियोजना-कार्य के लिए निर्धारित किए गए उद्‌देश्य की सम्पूर्ण प्राप्ति हो।

  3. परियोजना-कार्य का विषयवस्तु छात्रों के अनुसंधान के लिए सहज हो।

  4. कक्षा में पढ़ाए गए विषय पर ही परियोजना-कार्य आधारित हो।

  5. छात्रों को संदर्भ तलाशने और अनुसंधान करने का अवसर प्राप्त हो।

  6. परियोजना-कार्य कक्षा के औसत छात्र को ध्यान में रखकर तैयार 

  7. किया जाए किन्तु तेज छात्रों के लिए भी समुचित अवसर हो।

  8. परियोजना-कार्य विद्यार्थियों की क्षमता के अनुकूल हों।

परियोजना-कार्य की योजना
  1. इस बात पर विशेष ध्यान रखें कि परियोजना-कार्य को पूर्ण करने के लिए छात्रों के पास ढाँचागत सुविधाएँ उपलब्ध हों।

  2. परियोजना-कार्य कक्षा की सामान्य शैक्षणिक गतिविधियों का हिस्सा हो।

परियोजना-कार्य के विकास के भिन्न स्तर
विषय का चुनाव
कार्य की रूपरेखा
सामग्री का संचयन
प्रस्तुति
समापन
कार्यक्षेत्र
परियोजना-कार्य का प्रारूप
पृष्ठ - १

नाम ः ----------------------------------------------------------------------------------------------

कक्षा ः ------------------------------------------- वर्ग ः -------------------------------------------

क्रमांक ः -------------------------------------------------------------------------------------------

विद्यालय ः -----------------------------------------------------------------------------------------

पृष्ठ - २

विषय सूची

​क्रमांक | दिनांक | विषय | पृष्ठ संख्या | शिक्षक-हस्ताक्षर

पृष्ठ - ३

आभार-ज्ञापन

कोई भी कार्य बिना लक्ष्य के सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण नहीं होता। यदि विषय सुगठित, सुललित और उद्‌देश्यपूर्वक होगा, तो वह प्रेरणाप्रद सिद्‌ध होगा।

मैं________________________, कक्षा नवीं/दसवीं का/की छात्र/छात्रा हूँ और मैंने इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए परियोजना की रचना की है।

इस परियोजना के संकलन के लिए मैं अपने विद्यालय के/की प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या _______________________व अपनी कक्षा के/की अध्यापक/अध्यापिका श्रीमान/श्रीमती________________________का /की अत्यंत आभारी हूँ, जिनकी छत्रछाया व कुशल दिशा-निर्देश को पाकर ही मैं इस परियोजना को सफल रूप दे पाया/पायी हूँ। वास्तव में इनका सहयोग व मार्गदर्शन मेरे लिए अत्यंत उत्साहवद्‌र्धक था, जिससे मुझे पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। ईश्वर की असीम अनुकंपा, गुरुजनों का कुशल निर्देशन, सहपाठियों का स्नेहमयी सहयोग व माता-पिता के सहयोगात्मक आचरण द्वारा ही मैं अपने इस परियोजना को पूर्ण करने में समर्थ हो सका/सकी हूँ।

 - धन्यवाद

परियोजना-कार्य के विषय
शब्द सीमा = 400 शब्दों
  1. समाचार-पत्र।

  2. जनवरी-दिसम्बर (२०१२) माह में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं की एक सचित्र सूची तैयार कीजिए।

  3. पिछले दो महीनों में आपके द्वारा जाने गए किन्हीं पाँच व्यक्ति, जिन्होंने आपको प्रभावित किया हो, उनके विषय में सविस्तार लिखिए।

  4. एक मौलिक कहानी लिखिए जिसका आधार निम्नलिखित उक्ति हो--- “नीड़ का निर्माण फिर-फिर सृष्टि का आह्‌वान फिर-फिर ” 

  5. किसी परिचित व्यक्ति का साक्षात्कार लीजिए। (सचित्र)

  6. सचिन के जीवन की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उनके सौवें शतक का वर्णन कीजिए।

  7. भारतीय सभ्यता और संस्कृति की तुलना दुनिया के किसी अन्य देश की सभ्यता-संस्कृति से कीजिए और उन दोनों में क्या-क्या समानताएँ हैं, उनका वर्णन कीजिए।

  8. इनसानी लालच और स्वार्थ ने प्रकृति का विनाश किया है। - इस कथन के पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार प्रकट कीजिए।

पृष्ठ दृश्य

Subscribe

2018 by हिंदी का कार्य और विशाल सिंह

©
bottom of page